महापौर बने दीपक बाली शपथ से पहले पहुंचे मां चामुंडा के दरबार, मैया रानी का आशीर्वाद लेकर काशीपुर क्षेत्र में सुख समृद्धि की करी कामना

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर ।महापौर दीपक बाली ने आज यहां चामुंडा मंदिर पहुंचकर डॉक्टर तरुण सोलंकी के परिवार द्वारा कराई गई पूजा में भाग लिया और मां चामुंडा का आशीर्वाद लिया।
यह पूजा श्री सोलंकी के पिताजी श्री विजय सोलंकी ने श्री बाली की चुनावी जीत को लेकर माता से मनोत मांगी थी। श्री बाली की चुनावी जीत के बाद आज चामुंडा मंदिर पर पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया गया और माता का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर डॉ तरुण सोलंकी और उनके पिताजी विजय सिंह सोलंकी अनुराग सोलंकी मुकेश सिंह सोलंकी राधेश्याम प्रजापति सूर्य सोलंकी यश सोलंकी अभिमन्यु सोलंकी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। पंडित पुरनचंद काडंपाल ने पूजा कराई और महापौर दीपक बाली को साल औढाकर सम्मानित किया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें