रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी की स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, तो शर्मसार यात्रियों ने किया कुछ ऐसा
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार को अचानक अश्लील फिल्म चलने से वहां मौजूद लोग हैरान व शरमा गए।
बताया जा रहा है कि स्टेशनों पर लगे स्क्रीन जिस पर रेलवे की कोई जानकारी या विज्ञापन चलते है, उसी स्क्रीन पर अचानक एडल्ट फिल्म चलने का एक मामला सामने आया है।
ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से की थी। मामले में बाद में रेलवे अधिकारी द्वारा भी इस पर एक्शन लिया गया और विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर वहां लगे स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने का मामला सामने आया है। बता दें कि यह स्क्रीन रेलवे द्वारा दी जाने वाली कोई जानकारी या विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होता है, ऐसे में इस स्क्रीन के साथ छेड़छाड़ कर इस तरीके से सुबह के समय एडल्ट फिल्म के चलाने से वहां मौजूद लोग शरमा गए थे।
ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से की थी। वहीं मामले में जहां जीआरपी द्वारा देर से कार्रवाई करते हुए देखा गया तो आरपीएफ ने स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और इस क्लिप को चलने पर तुरन्त रोक लगाने को कहा था।
घटना की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी हरकत में आए और दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क कर एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। यही मामले को लेकर रेलवे ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर इस तरह की फिल्म चालने के लिए जुर्माना भी लगाया है।
वहीं मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि रेलवे ने टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने वाली एजेंसी के कॉन्ट्रैक्ट को भी रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी ओर रेल विभाग इस मामले को लेकर एक अलग जांच भी कर रहा है। इस बीच कुछ अधिकारियों ने यह सवाल भी उठाया है कि इस तरीके के वीडियो केवल प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ही क्यों चलाए गए है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें