राहुल गांधी ने गलती से किया 2000 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा, AAP बोली- टॉपर की नकल करने पर यही होगा

बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हए कहा कि उनका खुद का बल्ब फ्यूज है

खबर शेयर करें -

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने एक गलती कर दी। राहुल गांधी ने 20 मार्च को एक रैली को संबोधित करते हुए 200 यूनिट की जगह 2000 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर दिया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने चुटकी ली। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा।

राहुल गांधी ने की ऐसी गलती

राहुल गांधी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 200 यूनिट की जगह दो हजार यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कह दी। राहुल की बात सुनते ही जनता भी कंफ्यूज हो गई। हालांकि उन्होंने अपनी गलती को सही किया। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने कसा तंज

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक टूटे नहीं डलते राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- मित्रों ध्यान रखना, जब खुद का कोई भी जानना हो और आंख बंद करके टॉपर की कॉपी करोगे। तो राहुल गांधी की तरह 200 यूनिट फ्री बिजली को दो हजार यूनिट बोल कर अपनी बेज्जती करवा लोगे। एमपी के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल के वीडियो को शेयर कर कमेंट किया कि राहुल गांधी का खुद का बल्ब फ्यूज है तभी तो कर्नाटक में 2,000 यूनिट मुफ्त में बिजली देने की घोषणा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

स्नेहा नाम की एक यूजर ने लिखा कि बोलने में कई बार गलती हो जाती है और इसमें बेइज्जती वाली कोई बात नहीं होती। जेपी चड्ढा नाम के एक यूजर ने सवाल किया, ‘ये गलती राहुल गांधी से ही क्यों होती है?’ रविंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा – रैलियों को संबोधित करते हुए अक्सर नेता ऐसी गलती कर जाते हैं, इसमें किसी का मजाक बनाया जा रहा है? सूरज सिंह नाम के एक यूज़र ने सवाल किया, ‘खुद को टॉपर बताने वाले लोगों को यह नहीं दिखता कि उनके दो बड़े नेता जेल में हैं।’

पहले भी ऐसी गलती कर चुके हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार इस तरह की गलती कर चुके हैं। 2022 में दिल्ही के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ बोल रहे राहुल गांधी ने आटे को किलो के बजाय लीटर में बता दिया था। राहुल गांधी ने अपनी ऐसी गलती सुधार ली थी लेकिन बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया था। गौरतलब है कि बीजेपी के कई नेताओं के भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।