26 अवैध मजारों पर चला धामी सरकार का बुलडोजर, अंदर से इंसान का कोई अवशेष नहीं मिला !

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रशासन ने अवैध मजारों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इस अभियान के तहत राज्य में एक ही रात में 26 अवैध मजारों को तोड़ दिया गया।

अभियान को अंजाम देने के लिए पहले से बुलडोजर और पुलिसबल तैनात कर दिए गए थे। ध्वस्त हुई मजारों में कुछ ऐसी भी हैं, जो राजधानी देहरादून के जंगली जानवरों के लिए रिजर्व क्षेत्र में स्थित थीं। यह कार्रवाई रविवार (12 मार्च) को की गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी 26 मजारें उत्तराखंड वन विभाग की जमीनों पर बनाई गई थीं। इसमें कई मजारें हालिया दिनों ही में बनाई गई थीं। हैरान करने वाली बात तो यह कि इन मजारों के नीचे से कोई मानव अवशेष भी नहीं मिले। यानी, ये मज़ारें किसी पीर, गुरु या आध्यात्मिक व्यक्ति की कब्र भी नहीं थी, बल्कि ऐसे ही अतिक्रमण के लिए बना दी गई थी। बता दें कि उत्तराखंड राज्य सरकार ने करीब 1400 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जिसमें इसी तरह से मजहबी निर्माण करके अतिक्रमण किया गया है। कुछ ही समय बाद उन सभी स्थानों पर इसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

इस मामले में खुद सीएम पुष्कर धामी द्वारा अधिकारीयों को कड़े निर्देश मिलने की बात कही जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स में ध्वस्त हुई मजारों की तादाद एक रात के बजाए अब तक की कुल कार्रवाई के रूप में गिनाई गई है। बताया ये भी जा रहा है कि अभी अवैध मजारों को चिन्हित करने का कार्य भी जारी है।