जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की उपस्थिति में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई

खबर शेयर करें -

मथुरा: बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, जियौटैग एव्ं लाभार्थी को धनराशि को हस्तांतरित किये जाने केयर टेकर के मानदेय भुगतान एव्ं रख रखाव के सम्बन्ध में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य एव्ं व्यय के सम्बन्ध में एजेंडा प्रस्तुत किया।

आदर्श गांव के तहत स्वच्छ भारत मिशन के हो रहे कार्यों में सभी प्रधान और सचिव को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित मानक का पालन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया और कंसलटिंग इंजिनियर्स प्रत्येक सप्ताह कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे, यदि इंजीनियर द्वारा कार्य में लापरवाही किया जाता है, तो इनके विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आदर्श गांव बनाने में सभी प्रधान ,प्रधानाध्यापक ,अध्यापक युवक मंगल दल और अन्य स्वछग्रही को स्वप्रेरणा से प्रतिभाग कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। चयनित 73 ग्राम पंचायतों को अप्रैल माह के अंत तक कार्य में निर्धारित संपूर्ण कार्यों को पूरा करा कर कूड़ा पृथक्करण केंद्र और सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत चयनित ग्रामों की कार्य योजना तथा अन्य बिन्दु पर समीक्षा करते हुए कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये गए।

बैठक में बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय वर्मा, परियोजना निदेशक अरुण उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुशवाहा, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी, अधिशासी अभियंता जल निगम जयपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल और जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह, मण्डल कंसल्टेंट राकेश कुमार,आलोक सिंह,ग्राम प्रधान पैंथा दाऊजी गौड़, बलराई प्रधान निर्मला राणा उपस्थित रहे।