मिलेगा प्यार या होगी तकरार, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार

खबर शेयर करें -

मेष राशि (Aries Horoscope)

जरूरत से ज्यादा किसी से घनिष्ठता संबंधों को कमजोर कर देगी. आप सहने की शक्ति रखें. जल्द ही आप क्रोध से भर जाते हैं. खुद पर काबू रखें. व्यवसाय स्थल पर विवाद हो सकता है. उधार दिया पैसा न आने से मुश्किलें बढ़ेंगी.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

समय के साथ खुद को बदलें. अपने व्यवहार में नम्रता लाएं. कारोबार विस्तार के लिए धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे. भूमि संबंधित विवाद के चलते चिंता रहेगी.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

अपने विवेक से हर कार्य सफल कर लेंगे. निजी जीवन में दूसरो को प्रवेश न दें. मित्रों के साथ यात्रा आनंदप्रद रहेगी. आजीविका के लिए भटकना पड़ सकता है. माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा. किसी विशेष जन से संबंध बनेंगे.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

व्यवसाय में नई योजना लाभदायक रहेगी. जीवनसाथी का साथ आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा. संतान के विवाह से संबंधित समस्या को लेकर परेशान रहेंगे. भवन परिवर्तन के योग हैं. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें.

यह भी पढ़ें 👉  आज 1 जुलाई 2025, मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का भविष्यफल

सिंह राशि (Leo Horoscope)

अपनों से धोखा मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को पद मिल सकता है. पारिवारजनों की सहायता करनी पड़ सकती है. आजीविका के स्रोत में वृद्धि होगी. पिता के साथ ताल मेल स्थापित न होने से तनाव हो सकता है.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

भविष्य के प्रति चिंतित होंगे. मन में गलत विचारों को न आने दें. खुद पर नियंत्रण रखें. नकारात्मक सोच के कारण ही आप पीछे हैं. पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है.

तुला राशि (Libra Horoscope)

कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मनमुटाव रह सकता है. क्रोध की अधिकता रहेगी. आय के नए स्रोत स्थापित होंगे. अपने कर्मचारियों के कारण परेशान हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा.

यह भी पढ़ें 👉  आज 1 जुलाई 2025, मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का भविष्यफल

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

स्वास्थ्य में सुधार होगा. अपने आगामी भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. मन में कई विचार आएंगे. व्यवसाय में उन्नति होगी. भूमि भवन संबंधित मामले पक्ष में हल होंगे. प्रशासन से जुड़े कार्य सहज हो जाएंगे. यात्रा संभव है.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

आपका अपनी संतान से विवाद हो सकता है. आजीविका को लेकर आप चिंतित रहेंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है. कारोबार विस्तार करने का मन होगा. वाहन सुख की प्राप्ति संभव है.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

अपने मन की बात हर किसी को बताने से नुकसान आप का ही है. सुख सुविधा की वस्तुओं और धन खर्च होगा. आपकी उन्नति से विरोधी नाखुश होंगे. आपके वाक् चातुर्य से अधिकारी प्रभावित होंगे. विदेश जाने के योग बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  आज 1 जुलाई 2025, मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का भविष्यफल

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

मित्रों के सहयोग से कोई जरूरी कार्य संपन्न होगा. अपनों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. आलस की अधिकता से कार्य में रूचि नहीं रहेगी. आर्थिक मामले आज पक्ष में हल होंगे. राजीनति से जुड़े लोग सम्मान प्राप्त कर सकते हैं.

मीन राशि (Pisces Horoscope)

किसी विशेष व्यक्ति का जीवन में प्रवेश तौर- तरीके बदल देगा. आकास्मिक धन लाभ होगा. विरोधी आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे. मन की बात अपनों को बता दें, रास्ता मिल जाएगा.