लालकुआं: माधवी फाउंडेशन ने बांटे औषधीय पौधे, मदन सिंह बिष्ट ‘पर्यावरण योद्धा’ से सम्मानित

खबर शेयर करें -

लालकुआं (हल्दुचौड़): माधवी फाउंडेशन द्वारा रविवार को हल्दुचौड़ दौलिया स्थित शहीद जगदीश जोशी सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें औषधीय एवं फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए मदन सिंह बिष्ट को “पर्यावरण योद्धा” सम्मान से नवाजा गया।


 

पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय पहल

 

कार्यक्रम में ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए 150 से 200 से अधिक औषधीय और फलदार पौधे बांटे गए। इनमें आम, आंवला, कटहल, हरसिंगार, कासनी, इंसुलिन प्लांट, अश्वगंधा और सहजन जैसे महत्वपूर्ण पौधे शामिल थे। इन पौधों के औषधीय गुणों और घरेलू उपयोग के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू, पहले दिन पहुँच रहे 157 पर्यटक

 

मदन सिंह बिष्ट का सम्मान और संबोधन

 

सेवानिवृत्त रेंजर और जड़ी-बूटी विशेषज्ञ मदन सिंह बिष्ट को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद, उन्होंने औषधीय पौधों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  भाकपा माले का आरोप: लालकुआं विधायक गुमराह कर रहे, राजस्व गांव के लिए विधानसभा से प्रस्ताव पारित हो

इस मौके पर माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पियूष जोशी ने संस्था के कार्यों की जानकारी दी, जबकि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता यज्ञ नितिन पंत ने अपने जन्मदिन पर 5000 पौधे लगाने का संकल्प लिया और इसकी शुरुआत कार्यक्रम स्थल पर ही की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट ने की।