हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय भाटिया के आवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे मेयर दीपक बाली का भाटिया परिवार ने किया भव्य स्वागत
Mayor Deepak Bali, who arrived at the Holi Milan program at the residence of National Convenor of Hindu Rashtra Shakti Sangathan, Sanjay Bhatia, was given a grand welcome by the Bhatia family
राजू अनेजा, काशीपुर।हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय भाटिया के आवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे काशीपुर के मेयर दीपक बाली का भाटिया परिवार ने भव्य रूप से स्वागत किया। इस दौरान भाटिया परिवार द्वारा श्री बाली को श्री राम भक्त वीर हनुमान जी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित भी किया।
यहां रामनगर रोड स्थित श्री राम कॉलेज के पास हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय भाटिया के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में अपनी धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली के साथ पहुंचे मेयर दीपक बाली ने कहा काशीपुर ने विकास के मामले में जो 25 – 30 वर्षों का वनवास झेला है अब वह वनवास समाप्त हो गया है और प्रदेश के यशस्वी और युवा हृदय सम्राट तथा विकास के क्षेत्र में दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन, आशीर्वाद और सहयोग के चलते अब काशीपुर विकास के मामले में एक नए रूप में दिखाई देगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां तक काशीपुर नगर निगम की सीमा जाती है वहां तक तो मैं विकास कराऊंगा ही परंतु नगर निगम से बाहर भी विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा क्योंकि नगर निगम से बाहर हमारे धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीमा शुरू हो जाती है उन्होंने कहा कि भूल जाइए अब काशीपुर के दुरदिनों को क्योंकि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दर्द को समझते हैं और यही कारण है कि उनसे काशीपुर के विकास के लिए जो भी मांगा जा रहा है उसमें वे तनिक भी कंजूसी नहीं दिखा रहे। उन्होंने काशीपुर को सुंदर स्वस्थ और सुरक्षित बनाने हेतु 111 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के अलावा दिए गए मांग पत्र पर पूरी दरिया दिली दिखाते हुए जिन 11 मांगो पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है उनसे आने वाले समय में काशीपुर की काया पलट हो जाएगी, और बाहर से आने वाले लोगों को आश्चर्य होगा कि क्या यह वही काशीपुर है जो उन्होंने पूर्व में देखा था। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि इस शहर को चहुंमुखी विकास देने के लिए किस जगह पर किस चीज की जरूरत है। आप चिंता मत करिए जरूरत है तो आपके सहयोग की क्योंकि मैंने पहले ही कहा था कि आपको साथ लेकर आपके सपनों का काशीपुर बनाऊंगा। कार्यक्रम से पूर्व भाटिया परिवार के पंकज भाटिया कुणाल भाटिया अंश भाटिया मोनिका भाटिया राशि भाटिया भावना भाटिया प्रियांशी भाटिया सहित अनेक गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा गगन कंबोज पंकज टंडन गुरबख्श बग्गा अमन बाली हर्ष बाली कैलाश सहगल रविंद्र राणा राजकुमार सेठी चेतन अरोड़ा राजकुमार यादव मुकेश पाहवा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें